WEEKLY PHOTO CHALLENGE :GREEN


This week’s photo challenge is  an interesting topic : Green!

Green is the colour of emerald ,

the most beautiful of gems,

It is the shade of leaves and trees

that soothe in distress,

Green reflects calmness in the vision,

Still hearts go green with envy without reason…

Interesting varied character green displays,

for some it gives Hope,

for some its the immature season…

Going Green is the motto ..

now we have on earth…

preserving nature and being eco friendly 

in every season…

 

 


devotion in the seeking!

aasaman ke pankh

शीश पर मोरमुकुट सजे,
होंठों पर बांसुरी सुरीली,
वृन्दावन के कुञ्ज गली में,
घर घर देखि मोहन की छवि!
चहुँ और है एक उजियारा,
हरी के नाम से गया अँधियारा,
नेत्रहीन सूरदास गाये,
गीत कान्हा के उपमाओं का।
क्या कहें मीरा की तान,
राधा भी झूमे मुरली में ध्यान,
प्रकृति के कण कण में बसा
वही एक कान्हा का नाम।
में तो देखू छाया उनकी ..
प्रत्येक जीव के रोम रोम में,
कान्हा तेरे दरस के लिए।।
वन वन घूमे बावरे.
कह दे तू कहाँ है छुपा
किस मन मंदिर में बसाए
अपना स्थान
इस क्षण में कहाँ है रमा।
किस कण में है तेरे प्राण!

View original post