चुपके से आई है किरणों के सहारे ,
यह प्यारी सी मुस्कान जो खोयी थी किनारे ,
चलते चलते जम तुम चले कहीं और ,
ले गए थे तुम्हारे साथ हमारे हंसने की डोर .
कई दिनों बाद आज सूरज है निकला ,
बादलों के पीछे से उजाला है चमका ,
हलकी सी मुस्कान इन होठों पर आई है,
जब कई दिनों बाद इस दिल को तुम्हारी याद आई है .
कहीं से आज एक मस्त झोंखा चला है ,
उड़ा के मेरा आँचल हवा में वोह बहका है,
साथ अपने उसने तुम्हारी खुशबु लायी,
आज कई दिनों बाद होंठों पर हंसी आई है
adorable one.
Thank you Sharmishtha!
Congrats dear! I loved reading your poetry Muskaan.It made me smile….it’s simply too lovely for words.You are such a fountain of overflowing talent saumi……i bet even if you write in french you will create flow of beauty.
I just kept on laughing the way you said I could write in french too 🙂 🙂 ! Thank you so much for encouraging me and liking my work always .Iam glad it always touched you deeply.